Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

क्या सूर्या कुमार यादव को मिलेगी इस सीजन मैं ऑरेंज कैप


दोस्तो आप सभी का स्वागत है

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन के बीच वानखेडे स्टेडियम में ipl का बहुत ज्यादा रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें चौके छक्के की जमकर बारिश हुई अगर वानखेडे के स्टेडियम में मैच होता है तो दर्शकों को काफी ज्यादा मजा आता है क्योंकि इस पिच पर जमकर रन बनते हैं चौक छक्कों की बारिश होती है ऐसा ही कुछ देखने को मिला गुजरात और मुंबई के मुकाबले में मुंबई ने इस मुकाबले को जीत लिया मुंबई के लिए यह मुकाबला प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए बहुत ज्यादा है अहम था अगर मुंबई इस मुकाबले को नहीं जीतती तो मुंबई के प्लेऑफ में जाने के चांस काफी ज्यादा कम हो जाते और अगर गुजरात इस मुकाबले को जीत जाती तो सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती लेकिन ipl के लगभग 60 मैच हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है अभी तक सभी टीम इस टूर्नामेंट मैं जिंदा है और कोई टीम अभी बाहर नहीं हुई है 

मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी चुनी और मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया मुंबई के ओपनर बल्लेबाजों ईशान किशन और रोहित शर्मा ने मुंबई को धमाकेदार शुरुआत दी पावर प्ले में 60+ रन बना दिए फिर राशिद खान के एक ओवर में दोनों ओपनर ईशान किशन और रोहित शर्मा दोनो ही आउट हो गए 

फिर आया सूर्या नाम का तूफान 


रोहित शर्मा और किशन के आउट होने के बाद आए सूर्या दादा और आते ही अपने अलग अंदाज में बल्लेबाजी करने लगे सूर्या ने मुंबई को दवाब मैं से बाहर निकाला और जिस तरह की फॉर्म में सूर्या इस समय चल रहे हैं अगर वह 10 गेंद से ज्यादा खेल जाते हैं तो उनको आउट करना हद से ज्यादा मुश्किल हो जाता है गेंदबाज जहां फील्डिंग लगाता है सूर्या उससे अलग ही शॉट खेलते हैं सूर्या के खिलाफ गेंदबाजी करना मानो पानी से पत्थर काटना है
सूर्या ने इस मैच में एकदम शानदार बल्लेबाजी करी जिससे गुजरात के केतु आज बहुत चाहता तब आप में आ गए और ज्यादा कुछ सोच नहीं पाए सूर्य आपने अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे और आखिरी तक जमे रहे जिसके कारण मुंबई 219 का टारगेट दे पाई गुजरात को

सूर्या ने जड़ा अपना पहला आईपीएल शतक 


दोस्तों जब ipl 2023 की शुरुआत हुई थी तब सूर्या कुमार यादव को काफी ज्यादा हेट मिल रही थी और हैट्स सूर्या को शून्य कुमार यादव बोल रहे थे और सूर्या को भारतीय टीम से बाहर निकालने की बात भी कर रहे थे मानो जब यह ipl 2023 शुरू हुआ था सूर्या के ऊपर काले बादल छाए हुए थे पहले 5 मैचों में सूर्य कुमार यादव कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन अगले सात आठ मैचों में सूर्य कुमार यादव ने दिखा दिया कि सूर्या क्यों है दुनिया के no1 t20 बल्लेबाज
सूर्या ने पहले 50 रन तो 32 गेंद में बनाए लेकिन इसके बाद सूर्य सीधे दसवें गेयर में पहुंच गए और अगले 50 रन मात्र 17 गेंद में बना दिए और 49 गेंद मैं अपना शतक पूरा कर लिया वह भी 20बे ओवर की लास्ट गेंद पर छक्का जड़कर छक्का जड़कर शतक पूरा करने में जो मजा आता है वैसे नहीं आता है सूर्य कुमार यादव ने इस शतक के बाद हेटर्स के मुंह पर तमाचा मारा है कुछ दिन सूर्या पर काले बादल क्या छा गए लोगों ने सोच लिया कि सूर्य आप कभी उदय नहीं होगा लेकिन
Sun will rise again 


क्या सूर्या को मिलेगी इस साल ऑरेंज कैप 


और इसी शतक की बदौलत सूर्य ipl 2023 मैं 479 रन बना दिए है और ऑरेंज कैफ की लिस्ट में नंबर 3 पर आ गए नंबर बन पर फाफ डु प्लेसिस के 576 रन है और नंबर टू पर यशस्वी जायसवाल के 575 रन है और मुंबई इंडियंस के अभी दो मैच बाकी है और यहां से लगभग तय है कि मुंबई प्ले ऑफ में जरुर खेलेगी अगर मुंबई प्लेऑफ या फाइनल तक पहुंचती है तो 90 % सूर्या के सर पर ऑरेंज कैप होगी 
मुंबई के आने वाले मैच हैदराबाद और लखनऊ के खिलाफ हैं सूर्य अगर इन दोनों में से किसी एक मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं और 80 90 रन बना देते हैं तो उनके सर पर ऑरेंज कैप हो सकती है 
आपको क्या लगता है अपनी राय कॉमेंट मैं रखे 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad